Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023
  शिक्षक दिवस शिक्षा के बिना हमें जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है |   जो जैसा बीज बोता वैसा ही पर बनता है।   एक अच्छा शिक्षक एक प्रकाश की तरह होता है वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है |   शिक्षक का बच्चों का भविष्य महत्वपूर्ण योगदान होता है शिक्षक के बिना छात्र जीवन अधूरा रहता है ।   शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहां वहीं रहते हैं , मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देते हैं। डॉ . सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 1888 में हुआ था, पहला शिक्षक दिवस 5 सितंबर, 1962 को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया गया था। अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाने वाले गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है.हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व है.भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस ( Teachers Day) मनाया जाता है   ·        शिक्षा क्यों आवश्यकता है ? जीवन में ·        शिक्षक क्यों ग्रहण करना चाहिए ? ·    ...